रेवाड़ी के बावल उद्योग क्षेत्र की केहिनफाई कंपनी की महिला कर्मचारी कंपनी के दुर्व्यवहार से परेशान हैं महिला कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन 3 साल के लिए उनसे कॉन्ट्रैक्ट करता है और इस बार 31 मार्च को कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और दोबारा कॉन्ट्रैक्ट किया जाना था लेकिन कंपनी प्रबंधन उन्हें परेशान कर रहा है उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है यहां तक कि जो वाहन की सुविधा दी हुई थी वह भी कंपनी ने बंद कर दी है जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
और इन्हीं परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को शिकायत लगाई थी जिसके बाद लगातार अलग-अलग तारीखें दी जाती है लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है . महिला कर्मचारियों का कहना है कि इस बारे में वह एसडीएम से सीटीएम से और कई बार श्रम अधिकारी से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है और आज भी यह महिला कर्मचारी सीटीएम से मिली, जहां सीटीएम ने कहा कि उनका केस गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया है इसलिए आगे की कार्रवाई वही करेंगे . ऐसे में महिला कर्मचारी परेशान है और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर है