Home पुलिस एटीएम कार्ड चोरी कर अकाउंट से रुपए निकालने के मामले में दूसरा...

एटीएम कार्ड चोरी कर अकाउंट से रुपए निकालने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

84
0

एटीएम कार्ड चोरी कर अकाउंट से रुपए निकालने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

गांव शहबाजपुर खालसा निवासी एक व्यक्ति को अपनी स्कूटी पर लिफ्ट देकर जेब से एटीएम कार्ड चोरी करने और उसके बैंक खाते से नकदी निकालने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला गुज्जरवाडा निवासी विशाल उर्फ मोनू के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि गांव शहबाजपुर निवासी ताराचंद ने बताया था कि 26 नवंबर की रात को वह एक शादी में कन्यादान करने के बाद अंबेडकर चौक स्थित शराब ठेका पर पहुंचा था। मैंने दो शराब के अध्धे खरीदें जो ठेकेदार के सेल्समैन अपना एटीएम लेकर तथा पिन कोड नम्बर मैने बोलकर बताए। उसके बाद सैलमन ने 400 रु. मेरे खाते से काटकर दो पर्ची निकालकर व मेरा एटीएम मुझे दे दिया। मैंने पैसे देते समय पिनकोड बोलकर बताये थे। उस समय दो लड़के वहीं ठेके के सामने खडे थे। उन्होने मेरा बोला हुआ पिनकोड नम्बर सुन लिया। मैं रात के समय साधन का इंतजार करता रहा लेकिन रात को मुझे कोई साधन नहीं मिला। कुछ समय बाद उन दोनो लड़को ने अपनी स्कूटी पर मुझे मेरे गाँव छोड़ने के लिए कहा तथा मैं विश्वास करके स्कूटी पर बीच में बैठ गया। पीछे बैठे लड़के ने मेरी जाकेट की जेब से मेरा एटीएम चुरा लिया तथा मेरे पिनकोड बारे मेरे बोलकर बताने पर पहले ही जानकारी मिल गई थी। इन दोनो लड़को पारस व मोनू मे मेरे चुराए हुए एटीएम का प्रयोग करके मेरे खाता पीएनबी बैंक शाखा नई अनाज मण्डी रेवाड़ी से 88 हजार 976 रुपये चोरी कर लिए।

एटीएम कार्ड चोरी कर अकाउंट से रुपए निकालने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

माडल टाउन थाना पुलिस ने ताराचंद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए मामले में एक आरोपी पारस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी से 40 हजार रुपये भी बरामद किए थे। मंगलवार को पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी विशाल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निकाले गए रुपयों से ख़रीदा सामान दो जोड़ी जुते एक जींस पेंट व 3000/- रूपए बरामद किये है।