सीआईए रेवाड़ी द्वारा करीब एक साल में 65 जघन्य वारदातो का किया खुलासा
– जघन्य वारदातों में करीब 143 आरोपियो को किया गिरफ्तार
-5 इनामी बदमाशों को भी किया गिरफ्तार
माननीय पुलिस अधीक्षक रेवाडी के दिशा निर्देशानुसार सीआईए रेवाडी द्धारा अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धर पकड के लिए करीब एक साल से कारगर कदम उठाए जा रहे है। जिसमे हत्या , हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरोती, लूट, स्नैचिंग, चौरी की 65 वारदातो को सुलझाते हुए कुल 143 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामलो मे संलिप्त 64 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनसे 2 देशी कट्टे ,4 पिस्टल व 3 मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है।
वर्ष 2020 मे रामपुरा थाना के ईलाका क्षेत्र बहुचर्चित रोशनलाल जे.ई की हत्या करके लूट करने की वारदात मामले में शीघ्र खुलासा करते हुए 9 आरोपियो को गिरफ्तार करके वारदात मे लूटी गई रकम करीब 90 हजार रुपये बरामद की गई। इसके अलावा रेवाड़ी शहर में कुछ समय पहले ही होमगार्ड जवान की मारपीट करके हत्या करने के मामले मे ब्लाईंड मर्डर की वारदात को सुलझाते हुए 4 आरोपियो को घटना के कुछ दिन मे ही गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा जून माह मे घडी बोलनी रोड पर डबल मर्डर मामले मे वारदात को सुलझाते हुए कुछ दिनो मे ही 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शहर रेवाडी मे पिस्टल प्वाईंट पर जिंदल ज्वैलर्स से 10 तोला सोना लूटने की वारदात को अंजाम देने पर मामले मे आरोपियो का मात्र 12 घण्टे के अंदर ही पता लगाकर कुल 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके वारदात के समय लूटा हुआ सोना 10 तोला बरामद किया गया था। इसके अलावा सीआइए रेवाड़ी ने अब तक कुल 5 इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है
नशीला पदार्थ-
सीआईए रेवाड़ी द्धारा करीब एक साल में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक 34 अभियोग दर्ज किए गए है। जिनमे कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जा से 137 ग्राम 732 मिलीग्राम स्मैक, 520 ग्राम 40 मिलीग्राम सुल्फा , 734 ग्राम ब्राऊऩ शुगर ,84 किलो 737 ग्राम 87 मिलीग्राम गांजा पत्ती , 25 नशे के इंजेक्शन , 11 पेटी अग्रेंजी शराब , 3 पिस्टल , 3 देशी कट्टा , 9 कारतूस , 5 मोटरसाईकिल , 3 स्कुटी , 4 गाडी , 3 चाकु वा कुल 10 लाख 19 हजार 955 रुपये बरामद किए गए।
जुआ अधिनियम–
सीआईए रेवाड़ी द्धारा करीब एक साल से जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालो के खिलाफ निरंतर सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक 22 अभियोग दर्ज किए गए है। जिसमे 70 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 15 लाख 61 हजार 470 रुपये की नगदी वा 24 मोबाईल फोन , 4 लैपटाँप वा कुछ ईलैक्टोनिक सामान बरामद किया गया है।
अवैध शराब-
सीआईए रेवाड़ी द्धारा करीब एक साल से अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करके कुल 36 अभियोग दर्ज किए गए जिनमे 35 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 34914 बोतल देशी/ अग्रेजी शराब बरामद की है। जिनमे गिरफ्तार किए गए आरोपियो के कब्जा से 9 गाडी भी बरामद की गई है।
अवैध हथियार-
सीआईए रेवाड़ी द्धारा करीब एक साल से शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 49 अभियोग अंकित किए गए । जिनमे 51 आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके कब्जा से कुल 58 हथियार( देशी कट्टा वा पिस्टल) व 8 चाकु , 41 रौंद बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार किए गए आरोपियो से 2 गाडी वा 6 मोबाईल बरामद किए गए।
पीओ/ बैल जम्पर –
सीआईए रेवाड़ी द्धारा करीब एक साल से पीओ / बैल जम्पर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 60 पीओ व 21 बैल जम्पर गिरफ्तार किए है।