औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य द्वारा मेगा जागरूकता अभियान के तहत ई-श्रम पोर्टल के संबंध में असंगठित श्रमिकों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कैम्प लगाए जाएगें।
सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य डीपी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल बारे जागरूक करने के लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन कैम्प में असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम योजना से संबंधित प्राप्त होने वाले लाभों, आवश्यक दस्तावेजों, पंजीकरण की प्रक्रिया बारे जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर प्रात: 11 बजे बाल भवन रेवाड़ी में तथा 8 अक्टूबर प्रात: 11 बजे बाल भवन कोसली में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।