रेवाड़ी – आकाश इंस्टीट्यूट में आकाश एजुकेशन सर्विसेस लिमिटेड की 32वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनायी गयी । इस मौके पर प्रबंधन के कर्मचारियों ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम कर्मचारियों ने संस्थान के व्यवस्थापक जतिन बांगड़ को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद संस्थान के व्यवस्थापक जतिन बांगड़ ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। जतिन बांगड़ ने सभी को अवगत कराया कि गत 32 वर्षों से आकाश इंस्टीट्यूट ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। लाखों छात्र व छात्राओं को देश-विदेश के श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश दिलवाने में अहम् भूमिका निभाई है। जतिन बांगड़ ने बताया की छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने, आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है।