Home रेवाड़ी आईजीयू ने परीक्षाओं की डेटसीट में फेरबदल किया

आईजीयू ने परीक्षाओं की डेटसीट में फेरबदल किया

93
0

आईजीयू ने परीक्षाओं की डेटसीट में फेरबदल किया

इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में चल रही अगस्त-सितम्बर, माह में स्नातकोतर स्तर (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियों में कुछ फेरबदल किया । एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर मैनेजमैंट ऑफ बैंकिंग एण्ड इन्सोरंस  जो दिनांक 29 अगस्त को होना था, वह अब दिनांक 14 सितम्बर को, बिजनैस मार्केंटिंग मैनेजमैंट (ओल्ड) जो दिनांक 29 अगस्त को होना था, वह अब दिनांक 14 सितम्बर को, मल्टीनेसनेल फाईनेनसियल मैनेजमैंट , स्ट्रेटैगिक हयूमन रिसार्स मैंनेजमैंट, ग्लोबल स्ट्रेटैगिक मैंनेजमैंट(ओल्ड) जो दिनांक 30 अगस्त को होने थे , वे अब दिनांक 15 सितम्बर को, फाईनेंनसियल डरावटीज का पेपर जो दिनांक 5 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 16 सितम्बर को, इन्टरनेसनेल लोजिस्टिक, हयूमन कैपिटल मैनेजमैंट का पेपर जो दिनांक 6 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 17 सितम्बर को, लीगल डाईमेंसन ऑफ इन्टरनेसनेल बिजनेस,  मैनेजमैट ऑफ टेलन्ट एण्ड परफोरमेंस का पेपर जो दिनांक 12 सितम्बर को होने थे, वे अब दिनांक 18 सितम्बर को और सोसल मार्केटिंग का पेपर जो दिनांक 13 सितम्बर को होना था, वह अब दिनांक 21 सितम्बर को होगा।

एम.कॉम आनर्स दसवें सेमेस्टर का पेपर कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग , कस्टमर रिलेसनसिप मैनेजमैंट, स्ट्रटेगिक एचआरएम  और रिटेल मार्केटिंग  का पेपर जो दिनांक 5 सितम्बर हो होने था, वह अब दिनांक 07 सितम्बर हो होंगे।    अर्थशास्त्र  और योगा के जो पेपर पब्लिक इकोनोमिक्स- मारमा थैरेपी ई और अप्लाईड योगा ई जो दिनांक 29 अगस्त हो होने थे, वे अब दिनांक 4 सितम्बर हो होंगे।    इतिहास में स्लेव, कुलिज एण्ड लेबर: ए हिस्ट्री ऑफ हयूमन सर्विच्यूड थ्रो सेच्यूरी, इंडियन नेंसनेल मूवमेंट -1885-1947 के पेपर जो दिनांक 30 अगस्त हो होने थे, वे अब दिनांक 7 सितम्बर हो होंगे।

एम.ए. एजेकेशन में – स्पेशल एजूकेसन और टीचर एजूकेसन के पेपर जो दिनांक 30 अगस्त को होने थे, वे अब दिनांक 07 सितम्बर हो होंगे। एमपीईस में एथलेटिक्स केयर एण्ड रिहिबिलेसन का पेपर 30 अगस्त की बजाय 07 सितम्बर को, एमपीईएड में स्पोटर्स बायोमैकनिक्स ओल्ड का पेपर 30 अगस्त की बजाय 07 सितम्बर को बोटनी में मैकनिकल प्लांटस इन हयूमन हैल्थ केयर ओल्ड और टूल्स एण्ड टैक्निक्स  का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को इन्वायरमैंटल साईंस में इन्वायरमैंटल मैनेजमैंट फॉर सस्टेनएबल डवलेपमैंट  का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को और जूलोजी में इंटोमोलोजी ओल्ड, वाईल्डलाईफ एण्ड कन्जरवेंसन के पेपर 30 अगस्त की बजाय अब 01 सितम्बर को होंगें ।  यह जानकारी उप-परीक्षा नियंत्रक द्वारा  प्रदान की गई है। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नही किया गया है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है और अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है।