Home शिक्षा आईआरसीटीसी की इस स्कीम के जरिए घर बैठे कमाए पैसे

आईआरसीटीसी की इस स्कीम के जरिए घर बैठे कमाए पैसे

68
0

आईआरसीटीसी की इस स्कीम के जरिए घर बैठे कमाए पैसे

आईआरसीटीसी रेल ट्रेवल सर्विस के लिए एफिलिएट की नियुक्ति करता है। जो एजेंट्स इच्छुक होते हैं वह अपने शहर में ऑनलाइन रेल टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके बदले में उन्हें अच्छा कमीशन दिया जाता है। एजेंट्स बनने का तरीका बहुत ही आसन है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएँगे।

इस स्कीम के जरिए आईआरसीटीसी चुनिंदा एजेंट्स को शहर भर में नियुक्त करता है। इसके बाद ये एजेंट्स अपने शहर में रहकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर रेलवे टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इन एजेंट्स को भारतीय रेलवे की तरफ से एक अलग से आईडी दी जाती है। इन्हीं टिकट बुकिंग के बदले  में उन्हें कमीशन दिया जाता है। आईआरसीटीसी की इस स्कीम के तहत 1500 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

कैसे बने एजेंट

आईआरसीटीसी की इस योजना में अधिकृत एजेंट बनने के लिए 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना होगा। वहीं आईआरसीटीसी के नाम पर 20 हजार रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट भी तैयार करना होगा। इसके साथ आईआरसीटीसी से उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर उसकी कॉपी भी लगानी होगी। इसके अलावा संबंधित रेलवे जोनल का पत्र, पेन कार्ड, घर का पता, पिछले वर्षों का इनकम ट्रैक्स रिटर्न और क्लास थर्ड पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा। रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी भी इंडियन सर्टिफाइंग अथॉरिटी से लिया जा सकता है।

आईआरसीटीसी की इस सर्विस के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 20 हजार रुपये जमा करना होंगे, जो बाद में वापस भी मिल सकेंगे। 20 हजार रुपये का एक ड्राफ्ट आईआरसीटीसी के नाम बनवाना होगा। वहीं एजेंट को रिनुअल के तौर पर हर साल 5000 रुपये भी देने होंगे। आईआरीटीसी ने एजेंट्स का कमीशन रेट भी तय किया हुआ है। टिकट बुकिंग के दौरान एजेंट्स स्लिपर क्लास की टिकट पर अधिकतम 30 रुपये और एसी टिकट पर अधिकम 60 रुपये प्रति टिकट कस्टमर्स से वसूल सकते हैं। जो कि टिकट की कीमत से एक्स्ट्रा चार्ज होगा। इसमें सर्विस टैक्स अलग होगा।