Home शिक्षा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्ले स्कूल संबंधी ट्रेनिंग कक्षाएं जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्ले स्कूल संबंधी ट्रेनिंग कक्षाएं जारी

72
0

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्ले स्कूल संबंधी ट्रेनिंग कक्षाएं जारी

सरकार द्वारा बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने के लिए जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्ले स्कूल की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा की ट्रेनिंग जारी है, जिसके तहत जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए तैयार किया जा रहा है।

ट्रेनिंग कार्यक्रम जिला के सभी खंडों में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा। प्रथम चरण में 4 सितंबर तक तथा द्वितीय चरण में 6 से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिग दी जाएगी।