थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यू.पी के जिला अलीगढ के मोहल्ला पलेदार पाडा टप्पल निवासी गोपाल उर्फ बंटी के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की 03 अप्रैल को थाना सैक्टर 06 धारूहेड़ा रेवाडी पुलिस को गस्त के समय सुचना मिली थी कि भिवाड़ी मोड़ पर एक लड़का अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। तब मिली सुचना के आधार पर रैंडिग पार्टी तैयार करके पुलिस भिवाड़ी मोड़ पहुंचकर एक शख्स को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन उर्फ़ मोटा निवासी महेश्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा रेवाड़ी बताया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया गया था।
उसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पुछताछ मे अवैध हथियार उपलब्ध करवाने मे गोपाल उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला पलेदार पाडा टप्पल थाना टप्पल जिला अलीगढ यू.पी. का नाम सामने आया था। उसके बाद पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दुसरे आरोपी गोपाल उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला पलेदार पाडा टप्पल थाना टप्पल जिला अलीगढ यू.पी. को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।