Home रेवाड़ी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

56
0
rewari

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि दीपक यादव निवासी खेड़ा आलमपुर एक मोटरसाइकिल पर किंगफिशर बीयर की पेटी व एक पव्वा की पेटी लेकर रोहड़ाई गांव की तरफ से लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम रोहड़ाई मोड पर अलर्ट होकर साईड मे खड़ी हो गई। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया।

 

पुलिस ने उसे रुकवाया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक यादव निवासी खेडा आलमपुर बताया तथा गत्ता पेटी को खोलकर चेक किया तो एक पेटी में 12 बोतल बीयर तथा दूसरी पेटी में 48 पव्वे देसी शराब मिली।

 

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी खेड़ा आलमपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।