रेवाड़ी अपडेट – पिछले 2-3 दिनों से किसानों को डीएपी खाद लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर पेरशान होना पड़ रहा है. आज भी सुबह – सुबह किसान डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए . जिनमे से कुछ को ही घंटो लाइन में खड़े होकर खाद मिल पाया . किसानों की समस्या को देखते हुए डीसी यशेंद्र सिंह हरकत में आये जिन्होंने डीएपी स्टॉक का जायजा लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक की . डीसी ने कहा कि किसानों की जरूरत को देखते हुए अब रेवाड़ी जिले को 1 हजार मैट्रिक टन डीएपी खाद मिलेगा. जो कल ही रेवाड़ी पहुँच जायेगा . इससे पहले 300 मैट्रिक टन खाद रेवाड़ी को मिल रहा था. जिसकी कमी के कारण किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन उम्मीद है कि कल से ये परेशानी किसानों को ना आयें. डीसी ने बताया कि रेवाड़ी का निर्धारित कोटा 300 मैट्रिक टन था . जिसे अब बढाकर एक हजार मैट्रिक टन कर दिया है. इसके अतिरिक्त अगले सप्ताह भी एक दूसरी कंपनी का रैक रेवाड़ी को मिलेगा।
उपायुक्त ने कहा कि सरसों की बिजाई के सीजन में किसानों को डीएपी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासन किसानों को मांग के अनुरूप डीएपी उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को डीएपी के स्टॉक की डेली रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश भी दिए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में किसानों की मांग के अनुरूप अक्टूबर माह में डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है। अगले सप्ताह आईपीएल (इंडियन पोटाश लिमिटेड) का रैक भी रेवाड़ी को मिलेगा।
आपको बता दे कि रेवाड़ी जिला में सबसे ज्यादा सरसों की पैदावार किसान करते है. सरसों की बिजाई से पहले अच्छी फसल के लिए डीएपी खाद की जरूरत किसानों को पड़ती है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद ना मिलने से और रेवाड़ी में खाद की सप्लाई धीमी गति से और कम होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.