Home पुलिस अपहरण और हत्या के मामले में वांछित बदमाशों के साथ पुलिस की...

अपहरण और हत्या के मामले में वांछित बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

68
0

अपहरण और हत्या के मामले में वांछित बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

रेवाड़ी के बुढ़ाना गांव में गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे बदमाश को मौके से काबू कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक अपहरण और हत्या के मामले में घायल बदमाश कौशल जोनियावास अपहरण और हत्या के केस में नामजद आरोपी है । जिसकी गुरुग्राम पुलिस को तलाश थी और गुरुग्राम पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई थी।

जैसे ही आज शाम को बदमाशों का पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम रेवाड़ी के बुढ़ाना गांव के पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें कौशल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, और पुलिस ने कौशल और उसके साथी अनिल को काबू कर लिया।

अपहरण और हत्या के मामले में वांछित बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
कौशल जौनियावास घायल आरोपी

आपको बता दें की 2 दिन पहले फरुखनगर के रहने वाले कृष्ण नाम के ठेकेदार की अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में गुरुग्राम पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी । बहराल घायल बदमाश को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम भी एंबुलेंस के साथ भेजी गई है। वहीं पकड़े गए दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ।