सीआईए पुलिस रेवाड़ी ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान बंजारवाडा मोहल्ला निवासी बिरेंदर उर्फ बिंदर के रूप में हुई है। उक्त मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की 11 अगस्त को पुलिस को सुचना मिलने पर एक युवक राजन निवासी बंजारवाडा को देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद सहित काबू करके थाना शहर रेवाड़ी में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जाँच शुरू की थी। जाँच में आरोपी राजन ने बतलाया था की यह देशी कट्टा व जिन्दा रौंद मेरा भाई बिरेंदर उर्फ बिंदर लेकर आया था और उसने घर में छिपाकर रखा हुआ था जो पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी बिरेंदर उर्फ बिंदर पुत्र नरेंदर सिंह निवासी बंजारवाडा थाना शहर रेवाड़ी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है।