ये वीडियो पीथड़ावास गाँव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की है. जहाँ बच्चों का स्कूल में पहला दिन है. स्कूल स्टाफ डीजे और ढोल के साथ बच्चों के गले में माला पहनाकर स्कूल लेकर आ रहे है और उनके अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तक छोड़ने आ रहे है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों में संस्कार भी डाले जा सकें.स्कूल पहुँचने पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और फिर माँ सरस्वती का वंदन किया गया.
आपको बता दें कि हाल में ही प्रदेश के काफी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. जिनमें रेवाड़ी जिले के गाँव पीथड़ावास का स्कूल भी शामिल है. सरकारी स्कूलों में अभिभावकों का और बच्चों का रुझान बढे इसलिए सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है.