वैसे तो आयें दिन ऐसी तस्वीरे सामने आती है. जब बेसहारा पशु लोगों पर हमला कर देते है. या इनकी वजह से हादसे हो जाते है. ऐसी ही एक वीडियो आज भी सामने आई है. जिस वीडियो में एक बच्चे के पीछे गाय का झुण्ड भाग रहा है. बच्चे को गाय टक्कर मार रही है और बच्चा गायों के चंगुल से भागने की कोशिश कर रहा है. यहाँ गनीमत ये रही कि एक सब्जी बेचने वाले ऑटो चालक ने गायों की तरफ ऑटो को दौड़ा दिया और गाय भाग गई. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुआ ये खौफनाक मंजर रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 का है. जिस वीडियो को जो कोई देखेगा वो अपने बच्चे को कभी अकेले घर से बाहर नहीं निकलने देगा. क्योंकि रेवाड़ी कि ये तस्वीरें बेहद डराने वाली है. जिस तरह जंगल में जानवर अपने शिकार पर टूट पड़ते है उसी तरह से गौ वंशों के झुण्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया. जिस मकान में ये सीसीटीवी फुटेज लगा हुआ है. उन्होंने हमें ये वीडियो भेजकर प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलायें.
सेक्टर-4 निवासी विकास ने बताया कि सेक्टर-4 हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के बाद दो बच्चे जो स्क्रैप एकत्रित करते है वो पैदल वहां से जा रहे थे. तभी एक बच्चे के पीछे गौ वंशों को झुण्ड पड़ गया. बच्चे ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन गाय ने टक्कर मारकर उसे गिरा दिया. जिसके बाद एक बच्चे को गौ वंशों ने टक्कर मारी. यहाँ गनीमत रही कि समय पर ऑटो में सब्जी बेचने वाला व्यक्ति वहां पहुँच गया और गौ वंशों की तरफ ऑटो दौड़कर बच्चे की जान बचाई.
ये केवल एक तस्वीर थी ऐसे कई मामले रोजाना सामने आते है. लेकिन हद तो ये है कि बेसहारा पशुओं से मुक्ति दिलाने में कोई काम होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि दो दिन पहले एडीसी ने सबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके रेवाड़ी जिले को कैटल फ्री करने के दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन ग्राउंड पर कैसा काम हो रहा है वो सबके सामने है.