Home रेवाड़ी पीजी में रहने वाली लड़कियों के खाते खुलवाकर किए धोखाधड़ी में प्रयोग,...

पीजी में रहने वाली लड़कियों के खाते खुलवाकर किए धोखाधड़ी में प्रयोग, एक और आरोपी पकड़ा

84
0

जांचकर्ता एसआई कुशलपाल ने बताया कि साईबर थाना साउथ रेंज रेवाड़ी मे पीजी मे रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी थी कि मैं राजेश पाइलेट चौक स्थित पीजी में रहती हूं तथा बावल स्थित एक कम्पनी में काम करती हूं। पीजी के मालिक हितेश सोनी ने मेरी व पीजी में रहने वाली दूसरी लड़कियों के एचडीएफसी बैंक में खाते खुलवा दिए लेकिन हमे हमारे नए खुले खातों की किट नही दी। किट मांगने पर पीजी मालिक हितेश ने हमे आश्वासन दिया कि जल्द ही आपको आपके नए खुले खातों की किट मिल जाएगी। इसके बाद मेरी मेल पर मेरे नए अकाउंट में कुल 120000/- रूपए क्रेडिट व डेबिट होने का मैसेज आया। जिसे देखकर मुझे शक हुआ की हमारे नए खोले गए खातों का साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस को दी। पुलिस ने निशा कुमारी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान साईबर थाना साऊथ रेंज रेवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीजी के मालिक आरोपी हितेश सोनी निवासी बोलनी जिला रेवाड़ी व रोहित उर्फ मोनू निवासी तुर्कपुर जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार करके पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि हितेश सोनी ने रोहित उर्फ मोनु की मदद से पीजी मे रहने वाली लड़कियों के खाते खुलवाकर सभी बैंक खातों की किट ईनाम उर्फ इक्का को बेची थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर ईनाम उर्फ इक्का निवासी गांव जाफराबाद जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ईनाम उर्फ इक्का किट आगे अलवर जिले का बिरार निवासी यूसुफ खान को बेचता था।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ मोनु से ईनाम उर्फ इक्का को भेजी गई बैंक खातों की किट के फ्रॉड के 15000/- रुपए, हितेश सोनी से कुल 4500/- बरामद किए थे। इसके अलावा पुलिस ने धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए 45000/- रुपए ईनाम उर्फ इक्का के खाते मे फ्रीज़ कर दिये थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चौथे आरोपी यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है।