इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोहना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में भाजपा जजपा गठबंधन सरकार जनता से किए गए वायदों पर विफल रही है. जनता से किए गए वायदे 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन,युवा रोजगार ,बेरोजगारी भत्ता,शिक्षा एवम् स्वास्थ्य में पूर्णतया विफल साबित हुई है.
इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार का गठन होने पर चौधरी देवीलाल की विचारधारा और नीतियों को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹21000 बेरोजगारी भत्ता बुजुर्गों को बिना भेदभाव ₹10000 बुढ़ापा पेंशन और मातृशक्ति को 1500 रुपए भत्ता सुनिश्चित किया जाएगा.
कार्यक्रम में युवा शक्ति के हाजरी और खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लोकेश दहिया की अगुवाई में पार्टी में शामिल होने वाले सैकड़ों युवाओं को उचित मान-सम्मान देने का भरोसा दिया. प्रदेश के हालात पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन सरकार कोरोना काल में जन सामान्य की मदद करने के बजाय घोटालों और भ्रष्टाचार को संरक्षित करने में व्यस्त रही. शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, दान घोटाला, दवाई घोटाला, एचपीएससी परीक्षा में घोटाला इसका ज्वलंत उदाहरण है. प्रदेश में जज्बा-भाजपा गठबंधन सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भाजपा की जीत पर बधाई देकर लड्डू खिलाना इस बात का प्रमाण है.
अनेक गुटों में विभाजित प्रदेश कांग्रेस पांच राज्यों में ऐतिहासिक चुनाव पराजय के बाद भारी बौखलाहट में है. प्रदेश की जनता इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. इनेलो अपने संगठन को निरंतर सुधार कर रही है. संगठन की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों को जोन में विभाजित किया गया है. जून में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ उनको समायोजित करके जो उनकी कार्यकारिणी बनाई गई है. इसके अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर और ग्राम के वार्ड के स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है. संगठन की शक्ति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में व्यापक राजनीतिक बदलाव होगा और इनेलो सरकार का गठन होगा.