डहीना बस स्टैंड से जूस की मशीन चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए डहीना चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव गाजी गोपालपुर निवासी सोनू व गांव डहीना निवासी रतीराम उर्फ नैनो के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव डहीना निवासी राजकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा खोखा (दुकान) डहीना बस स्टैंड से बाजार में जाने वाली गली मे है। 27 फरवरी की शाम 7 बजे रोज की तरह अपने घर चला गया था और मेरी जूस की मशीन भी वही पास मे खड़ी थी। जब अगले दिन मै सुबह आया तो मेरा सामान रोड़ पर बिखरा पड़ा था तथा मेरी जूस की मशीन (जुगाड) चोरी हो चुकी थी। डहीना चौकी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी गाजी गोपालपुर निवासी सोनू व डहीना निवासी रतिराम उर्फ नैनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया जुगाड़ तथा जूस की मशीन बरामद कर लिए। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।