रेवाड़ी पुलिस ने एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कड़ी में रेवाड़ी पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान खटावली निवासी इन्द्राज उर्फ ठेकेदार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की सूचना मिली की इन्दराज उर्फ ठेकेदार निवासी खटावली गाँजा बेचने का काम करता है। आज वह अपनी मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर आ रहा है। जिसने सफेद-लाल रंग की चैकदार शर्ट पहन रखी है। यदि अभी तितरपुर मसानी रोड़- खटावली रोड़ पर नाका बन्दी की जाए तो इन्दराज उर्फ ठेकेदार नशीला पदार्थ गांजा सहित काबू आ सकता है। सूचना को सही मानकर पुलिस ने तितरपुर मसानी से खटावली रोड़ नहर पर पहुँचकर नाका बंदी की। कुछ देर बाद गाँव तितरपुर मसानी की तरफ से बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए आता दिखाई दिया जिसको नजदीक आने पर रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल एक दम वापस मोड़ने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर उसे काबू किया। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम-पता इन्दराज उर्फ ठेकेदार पुत्र फुलसिहँ निवासी खटावली थाना धारूहेड़ा बताया। पुलिस को तलाशी लेने पर इन्दराज उर्फ ठेकेदार उपरोक्त की मोटरसाइकिल पर साइड में लगे काले रंग के बैग में सफेद रंग की एक प्लास्टिक पॉलिथीन मिली। जिसको खोल कर चेक किया तो उसमें प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती मिली। गांजा पत्ती का वजन करने पर 560 ग्राम हुआ।
इसी क्रम में कसोला थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आसलवास निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली कि राहुल निवासी आसलवास थाना कसोला जिला रेवाड़ी जो नशीला पदार्थ गांजा बेचता है। आज राहुल सेक्टर-2 की तरफ से अपनी मोटरसाइकिल पर नशीला पदार्थ गांजा लेकर अपने गांव की तरफ आ रहा है। जिसने सफेद रंग की पुरी बाजु की टी सर्ट पहन रखी है तथा सिर गंजा करवा रखा है। सूचना को सही मानकर पुलिस टीम ने असाई फ्लाईओवर के नीचे नाका बंदी शुरु की। कुछ देर बाद एक लड़का बताए हुए कपड़े पहने तथा दाहिने हाथ में गहरा पीले रंग का पॉलीथिन लिए हुए मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। एकदम पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोडकर कंपनी एरिया की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको काबु करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल निवासी आसलवास थाना कसोला जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस ने उसके दाहिने हाथ में लिए गहरे पीले रंग के पॉलिथीन की तलाशी ली तो पॉलिथीन में मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका वजन किया तो गांजा का कुल वजन 300 ग्राम हुआ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी इन्दराज उर्फ ठेकेदार तथा राहुल को गिरफ्तार कर लिया।