Home पुलिस खेत में पानी देने का पंखा चोरी करने के मामले में दो...

खेत में पानी देने का पंखा चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

68
0

खेत में पानी देने का पंखा चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

रोहड़ाई थाना पुलिस ने खेत में पानी देने वाला पंखा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धनोरा निवासी जयवीर उर्फ मोदी व गोलू उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि करावरा मानकपुर निवासी गजराज ने शिकायत दी की धनोरा निवासी जयवीर उर्फ मोदी व गोलू उर्फ अभिषेक मेरा खेत में पानी देने का पंखा जो मेरे घर के पास रखा था, को अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर चोरी करके ले गए।

 

 

पुलिस ने गजराज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दोनों आरोपियों जयवीर उर्फ मोदी व गोलू उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार करके कब्जे से खेत में पानी देने वाला पंखा तथा चोरी के लिए प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।