Home पुलिस घर में सेंध लगाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

घर में सेंध लगाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

76
0

घर में सेंध लगाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना शहर रेवाडी पुलिस ने घर मे घुसकर नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरपतार करके उनके कब्जा से चोरी किए गए सोने व चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के मोहल्ला खासापुरा निवासी मनिष उर्फ मोनू तथा जतिन उर्फ काका के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता वरुण निवासी मोहल्ला टण्डुवाडा ने पुलिस मे अपनी दी हुई शिकायत मे बतलाया की 10 अक्तूबर को सुबह 9 बजे नगर कोट माता के अपना घर बन्द करके परिवार सहित गया था उसके बाद 12 अक्तूबर को घर आकर देखा तो घर मे शीशा तोडकर गेट खोलकर घर से 150000/- रुपए नगद व लगभग 250000/- रुपए सोने व चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए।

सी.सी.टी.वी फुटेज को चैक करने पर पता लगा की मनीष यादव उर्फ मोनू  निवासी खासापुरा तथा जतिन शर्मा  निवासी खासापुरा ने चोरी की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दोनो आरोपियो मनीष उर्फ मोनू तथा जतिन उर्फ काका  निवासी मोहल्ला खासापुरा रेवाडी को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को कब्जा से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण बरामद भी किए गए है। दोनो आरोपियो को अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।