सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर दुकान का सामान चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अलवर जिले के चील घटाल निवासी अकरम व कलकता निवासी शिवम जो हाल भीम कॉलोनी धारूहेड़ा में रहता है, के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए बताया कि कर्ण कुंज गुज्जर घटाल निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की कोशिक कॉलोनी होटल गोल्डन अप के पास न्यु मोबाईल स्टेशन के नाम से मेरी दुकान है। जिसमे हम नये मोबाईल बेचना व पुराने मोबाईल रिपेयरिंग के काम के साथ इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जैसे प्रेस मिक्सी आदी सामान बेचते है। मेरी दुकान के अन्दर आठ प्रैस, दो मिक्सी एक बिजली का चूल्हा, नेक बैंड आठ इयर बडस, एक सैमसंग फोन, एक बैन्को फोन, चार आईटेल फोन, एक टेक्नो फोन तथा दुकान का और सामान भी था। 7-8 दिसम्बर की रात को किसी ने दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया।
पुलिस ने महेंदर की शिकायत पर मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर मामले में दोनों आरोपियों अकरम व शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मामले चोरी किए गए दो प्रेस, एक मिक्सी, एक तार का बंडल व ताला तोड़ने के लिए प्रयोग किया गया लोहे का सरिया बरामद कर लिया है।