Home पुलिस युवक के साथ मारपीट करके मोबाइल व बैग छीनने के मामले में...

युवक के साथ मारपीट करके मोबाइल व बैग छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

70
0

युवक के साथ मारपीट करके मोबाइल व बैग छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर युवक के साथ मारपीट करके मोबाइल व बैग छीनकर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव मोथुका निवासी योगेश व अलवर जिले के ही गाँव कुल्ताजपुर निवासी नितिन के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया कि गांव डूंगरवास निवासी दीपक ने पुलिस में शिकायत दी थी कि दिनांक 24 सितम्बर 2021 की रात को मैं कम्पनी से छुट्टी होने पर अपने गांव डूंगरवास जाने के लिए धारूहेडा फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बैठे हुए आ रहे थे। मैंने उनकी मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा करके लिफ्ट ले ली। इसके बाद उन्होंने धारूहेड़ा से आगे मसानी साहबी पुल से पहले मोटरसाइकिल रोक ली। इसके बाद वो दोनों व्यक्ति मेरे साथ हाथापाई करने लगे और कहा कि जो कुछ भी है निकाल दे। मेरे मना करने पर एक लड़के ने मेरे हाथ की कलाई पर चाकू से वार किया और मेरा मोबाइल फोन, बैग जिसमे करीब 200/- रूपए थे, लेकर मुझे रास्ते में छोड़कर जयपुर की तरफ भाग गए।

युवक के साथ मारपीट करके मोबाइल व बैग छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना धारूहेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी योगेश व नितिन को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई काले रंग की एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।