जिला रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 4 बोतल, 38 अद्धे तथा 62 पव्वे अवैध शराब बरामद की है।
इस कड़ी मे थाना शहर रेवाडी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले मे कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 24 अद्धे तथा 6 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पहचान रामनगर नजदीक रेलवे लाईन जिला रोहतक हाल किरायेदार नई आबादी रेवाडी निवासी मुकेश उर्फ रोहतकिया के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सुचना मिली की मुकेश उर्फ रोहतकिया निवासी गली नं0 6 रामनगर नजदीक रेलवे लाईन जिला रोहतक हाल किरायेदार नई आबादी रेवाडी आज सफेद कट्टा प्लास्टिक मे देशी शराब के पव्वे अध्धे डालकर नजदीक रेलवे लाईन मौहल्ला नई आबादी रेवाडी की तरफ झाडियो मे कट्टा में शराब रखकर आने जाने वाले ग्राहको को अवैध शराब बेच रहा है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर मौजूद युवक को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ रोहतकिया निवासी गली नं0 6 रामनगर नजदीक रेलवे लाइन जिला रोहतक बताया। इसके बाद पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चेक किया तो उसमे कुल 24 अद्धे तथा 6 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना कोसली पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 4 बोतल, 14 अद्धे तथा 8 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान माता मोहल्ला कोसली निवासी सतबीर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि उक्त आरोपी माता मोहल्ला कोसली स्थित अपने मकान में अवैध शराब बेचता था।
इसी क्रम में कसोला थाना पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 48 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमालपुर मुंडन वास निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सूचना मिली की शिव कुमार निवासी कमालपुर मुण्डनवास जो शराब बेचने का अवैध धंधा करता है जो आज भी जलालपुर गांव में खाली प्लाट के पास शराब बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 48 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।