Home पुलिस बेचने के लिए स्मैक उपलब्ध कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बेचने के लिए स्मैक उपलब्ध कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

63
0

जांचकर्ता ने बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गांव देवलावास निवासी प्रदीप उर्फ बनिया गांव के बस अड्डा के पास से नशीला पदार्थ स्मैक बेचते गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से 1.26 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था।

इसी क्रम में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते गांव गज्जीवास निवासी अजय को एक दुकान के सामने से स्मैक बेचते हुए पकड़ा था। आरोपी के कब्जे से 3.19 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें यह स्मैक गांव गुजरीवास निवासी राजेंद्र उर्फ राजू व विजेन्द्र ने उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने रविवार की शाम को आरोपियों राजेंद्र उर्फ राजू तथा विजेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।