स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद भगत सिंह , राजगुरु व् सुखदेव को नमन करते हुए आज रेवाड़ी के विभिन्न स्थानों पर शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने आज शहर में तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की.
वहीँ हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र बनीपुर में निशुल्क आयुष परामर्श एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया । जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का बलिदान आज भी युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है
“राख का हर एक कण
मेरी गर्मी से गतिमान है
मैं एक ऐसा पागल हूं
जो जेल में भी आजाद है। “
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।“
ये शब्द शहीद भगत सिंह के है ..जिन्हें देश हमेशा याद करता है. इन शब्दों को सुनकर आज भी हर किसी में जोश भर आता है. शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सहित ऐसे कई गुमनाम चेहरे है. जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया था. ऐसे महान क्रांतिकारियों को हम कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि भारत माँ के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत ने करोड़ों युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन के लिए प्रेरित किया था ।
शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तंभ हैं जिनकी देशभक्ति व मातृभूमि के प्रति समर्पण ने न सिर्फ जीते जी जन-जन में विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की अलख जगाई बल्कि उनका बलिदान आज भी युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता है।
युवा उनके जीवन से प्रेणना ले इस सोच के साथ सामाजिक संगठनों ने शहर के मुख्य बाजार से होते हुए तिंरगा यात्रा निकाली.
इसके आलावा शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र बनीपुर में निशुल्क आयुष परामर्श एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
आयुष विभाग के महानिदेशक साकेत कुमार ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में बताते हुए शहीदों को नमन किया.