Home रेवाड़ी रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा:शीतला माता मंदिर में दर्शन करके लौटते वक्तI-20...

रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा:शीतला माता मंदिर में दर्शन करके लौटते वक्तI-20 कार टकराई पेड़ से,2 की मौत 5 घायल

70
0

मिली जानकारी के अनुसार, महेन्द्रगढ़ जिले के बुचौली गांव निवासी लोकेश अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार की सुबह कार में सवार सभी लोग वापस अपने घर बुचौली आ रहे थे। तभी रेवाड़ी में महेन्द्रगढ़ मार्ग पर पड़ने वाले गांव नांगल-मूंदी के पास उनकी कार को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।

क्षतिग्रस्त कार

जिसके बाद I-20 कार सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसी, जिससे कार में सवार बिमला और मीना नाम की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोकेश, हरविंदर, जागृति, नैव्या, नैनम और दक्ष घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। साथ ही उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। लोकेश और नैव्या को ज्यादा चोटें आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं खोल थाना पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंच चुकी है।