मिली जानकारी के अनुसार हाली कॉलोनी निवासी फैजान ने बताया है कि उसने छोटू राम चौक पर मोबाइल की दुकान खोल रखी है. उसके पास दुकान में तीन नौकर काम करते हैं. दो दिन पहले ही वह दिल्ली से लगभग 50 लाख रुपये के मोबाइल लेकर आया था. उसने मोबाइल का विज्ञापन करने के लिए अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर भी मोबाइल की फोटो लगा दी थी. दो दिन में उसने सवा लाख रुपये के तीन मोबाइल बेचे थे.
सोमवार रात नौ बजे वो दुकान बंद करके घर चले गए थे. मंगलवार सुबह दुकान पर आकर देखा तो लगभग सभी मोबाइल चोरी थे.उसने देखा कि दुकान की दीवार के नीचे एक सुरंग बनी थी. चोरो द्वारा सुरंग को नाले से खोदकर दुकान के अंदर निकाला गया था. जब उसने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक युवक मंगलवार सुबह 3:18 बजे दुकान में घुसा था. चोर ने अंदर घुसकर गमछे से अपना मुंह बांधा फिर दुकान से मोबाइल चोरी किए.
चोरों ने दुकान से 50 लाख के 80 मोबाइल व गल्ले से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए. इतना ही नही चोर दुकान से बिल बुक व रजिस्टर भी चोरी कर ले गए. चोर ने दुकान से सिर्फ नए मोबाइल व रिपेयरिंग के लिए आए बड़े मोबाइल ही चोरी किए हैं. चोर ने दुकान से 50 हजार रुपये के रिपयेरिंग के लिए आए मोबाइल भी चोरी कर लिए.दुकान में रखे की पैड वाले सभी मोबाइल को वहीं छोड़ दिया गया. उन्हें शक है कि एक चोर दुकान के बाहर भी खड़ा था. अब पुलिस मामले की जांच जुटी है.
व्हाट्सएप स्टेट्स देखकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दुकान मालिक फैजान ने बताया कि जैसे ही चोर ने दुकान में घुसपैठ की वह दीवार की ओर मुंह करके खड़ा हो गया. उसने पहले मुंह पर गमछा लपेटा और फिर कैमरों की ओर देखा. चोर को पता था कि दुकान में कहां-कहां कैमरे हैं. उन्हें शक है कि उसके व्हाट्सएप पर स्टेट्स देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने दुकानदार के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से मामले की जांच चल रही है.जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा. – जाकिर हुसैन, एसएचओ किला थाना पुलिस