Home राजनीतिक 5 करोड़ की ग्रांट से रेवाड़ी विधानसभा में कराएँ जा रहे काम...

5 करोड़ की ग्रांट से रेवाड़ी विधानसभा में कराएँ जा रहे काम – चिरंजीव राव

70
0

5 करोड़ की ग्रांट से रेवाड़ी विधानसभा में कराएँ जा रहे काम – चिरंजीव राव

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपए है . जिन रूपए से जनता की मांग के अनुसार कार्यों की लिस्ट उन्होंने प्रशासन को दी थी. उनमें से कुछ कार्यो को मंजूरी मिल पाई है. जिन कार्यों को मंजूरी नहीं मिली है उसके बारे में भी जिला प्रशासन से पूछा जाएगा कि बाकी कार्यों को कबतक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए.

इन जगहों पर कार्यों को मिली मंजूरी
विधायक चिरंजीव राव की सिफारिश पर धारूहेडा के अंबेडकर पार्क में विकास कार्यों के लिए 5.61 लाख, गुरूदास माजरा में श्मशान घाट के लिए ढाई लाख, बुढला में बीपीएल कालोनी के रास्ते के लिए 5 लाख और श्मशान घाट की आउंड्री वाल के लिए 5 लाख, मसानी में गंदे पानी की निकासी के लिए 5 लाख, निखरी में एस सी चौपाल व हेंडपंप के लिए 5.44 लाख,
डुंगरवास में पानी की टैंकी के लिए 5 लाख, रेवाडी शहर में विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों के लिए 9.90 लाख, वार्ड नंबर 4 में साधुशाह नगर तुर्कियावास रोड पर शमशान घाट, टीनशेड, पानी की टैंकी के लिए 9 लाख इत्यादि कार्यों की मंजूरी मिल गई है जिनका कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा।