Home हरियाणा फिर खुला मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल

फिर खुला मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल

65
0

फिर खुला मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल

कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तथा अपने कृषि उत्पादों को अपने आस-पास की मंडियों में बेचने के लिए रबी फसलों (गेहूँ, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी एवं फल-फूल व सब्जियों इत्यादि) के पंजीकरण हेतु हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल किसानों के लिए फिर खोल दिया गया है।

 

 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान अपने गांव में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर सभी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण http://fasal.haryana.gov.in पर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण हेतु परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। किसान जल्द-से-जल्द अपनी फसलों का पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं।