रेवाड़ी में नैनीताल घुमने गए SPO के घर में चोरी हो गई.चोरो ने 2 लाख से ज्यादा के आभूषण चोरी कर लिए है।मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के विजय नगर स्थित गली नंबर-9 में रहने वाले सुरेन्द्र सिंह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस में बतौर SPO भर्ती है। उनकी ड्यूटी फिलहाल जेल स्टाफ में लगी हुई है। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को वह परिवार के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में घूमने के लिए गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। सूने मकान को देखकर चोरों ने पीछे से घर का ताला तोड़कर घर के एक कमरे में रखी अलमारी से 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण चोरी कर ले गए। इसमें सोने की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की झुमकी व चांदी के आभूषण शामिल हैं। 28 फरवरी की शाम जब सुरेन्द्र सिंह घूमकर वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था।
पीड़ित ने तुरंत मॉडल टाउन पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि चोरी से पहले चोरों ने जरूर रैकी की होगी और मकान को सूना पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस चोरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।