जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मूंदी निवासी राजेश कुमार ने अपने ही गांव में मनीष ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. राजेश फिलहाल शहर के अजय नगर में परिवार के साथ रहता है. बीती रात वह दुकान बंद कर अपने घर आ गया था. पीछे से चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ दिया.
सुबह पड़ोसी नवीन ने उसे दुकान के ताले टूटे हुए होने की सूचना दी. जब वह मौके पर पहुंचा तो दोनों ताले टूटे हुए थे और अंदर काउंटर में रखे सोना-चांदी के आभूषण गायब थे. राजेश के अनुसार उसकी दुकान से चोर 700 ग्राम चांदी, 3 जोड़ी पाजेब, 1 सोने की अंगुठी, सोने के टॉप्स, कुंडल व लोंग के अलावा कुछ कैश चोरी कर ले गए.
इतना ही नहीं चोरों ने राजेश की दुकान के साथ बने पड़ोसी सुरेश कुमार के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां से चोर हजारों रुपए कैश और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची खोल थाना पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी चोरों का पता नहीं चल पाया है.