थाना सदर पुलिस ने शराब के ठेके मे घुसकर शराब कि पेटियां और अन्य सामान व नगदी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान जिला नूंह के गवांरका निवासी मुनफेद उर्फ मुन्ना के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे तीन आरोपियो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की जनवरी माह मे रात के समय बिहारीपुर गांव मे ठेके पर चार पांच आदमियों द्वारा ठेके को खुलवाकर हथियार के बल पर ठेके मे रखी हुई शराब की पेटियो व अन्य सामान को गाड़ी मे डालकर चोरी करके ले गए थे। हनुमान सेलमैन की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी।
उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिए गए है। मामले मे बुधवार को आगामी कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने मामले मे सलिंप्त चोथे आरोपी मुनफेद उर्फ मुन्ना निवासी गवांरका जिला नूंह को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।