Home पुलिस CSC पर आए बदमाशों ने युवक और बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां,मौके पर...

CSC पर आए बदमाशों ने युवक और बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां,मौके पर मौत

88
0

CSC पर आए बदमाशों ने युवक और बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां,मौके पर मौत

झज्जर जिले की सीमा से सटे रिटौली गांव में बुधवार शाम सीएससी (कम्यूनिटी सर्विस सेंटर) पर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी. सीएससी में आए ग्राहक को चार गोलियां मारीं। जबकि वारदात के बाद भागते समय केंद्र संचालक के पिता को मार डाला. वह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा था. हत्या की वजह आपसी पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

गांव रिटौली निवासी दलबीर सिंह गांव में CSC चलाता है. बुधवार को रिटौली निवासी रोहित (22) सीएससी पर पैसे जमा कराने गया था. इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक हाथों में पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे. इनमें से एक ने उनका ध्यान बंटाने के लिए केंद्र संचालक दलबीर से जेल में पैसे भेजने की बात कही. लेकिन उसने पैसे भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद उनकी दलबीर से कहासुनी हो गई इन सबके बीच रोहित भी बोल पड़ा. इतना कहते ही अन्य दो युवकों ने रोहित पर गोलियां बरसा दीं. लहूलुहान हालत में रोहित वहीं गिर पड़ा. केंद्र संचालक व वहां मौजूद एक महिला यह देखकर हतप्रभ रह गए. रोहित को खून में लथपथ देख उसके परिवार का सदस्य सचिन वहीं बेहोश हो गया.

CSC पर आए बदमाशों ने युवक और बुजुर्ग पर बरसाई गोलियां,मौके पर मौत

इधर, रोहित को गोलियां मारने के बाद भाग रहे आरोपियों को देख केंद्र संचालक दलबीर के पिता राजेंद्र (60) ने पकड़ने का प्रयास किया. उसने समझा कि बदमाशों ने उसके बेटे को गोली मारी है. इस दौरान बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद वे झज्जर की ओर भाग निकले. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.

 

 

एसपी उदय सिंह मीणा व एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया व लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया. देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ बाहरी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रोहित की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है क्योंकि बदमाशों के साथ गांव का युवक भी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है