पुलिस के अनुसार मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के घर शुक्रवार रात करीब 8 बजे कार में सवार होकर 3 युवक पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने उससे गांजा पत्ती देने को कहा। उक्त व्यक्ति ने युवकों से कहा कि वह इस काम को छोड़ चुका है। इसलिए उसके पास कुछ भी नहीं है। इसके बाद भी युवक पीड़ित के साथ जिद बहस करने लग गए। पीड़ित के बार बार मना करने के बाद उनमें झगड़ा हो गया।
इसी बीच एक युवक कार से दोनाली बंदूक लेकर आया और पीड़ित पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से पीड़ित ने एकदम धरती पर नीचे बैठ कर अपना बचाव किया इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में पीड़ित के घर पहुंच गए बड़ी संख्या में लोगों को आते हुए देख आरोपी युवक अपनी कार सहित हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
सूचना के पश्चात शहर थाना प्रभारी संजय यादव एवं गोकल गेट चौकी इंचार्ज शीशराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को कभी जल्द ही सुराग लगा लिया जाएगा।