डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के आयोजन की तैयारियों में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका एवं जिम्मेदारी को परिभाषित करते हुए व्यापक योजना तैयार करते हुए कदम उठाने की सार्थक पहल की है। डीसी ने बताया कि प्रदेश को मिली यह मेजबानी एक मेगा इवेंट है, इसलिए इसके आयोजन में राज्य में बढ़ती खेल संस्कृति प्रतिबिंबित करी जाएगी।
4 जून से 13 जून तक आयोजित होंगे गेम्स : डीसी
डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियां हरियाणा सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश 4 जून से 13 जून, 2022 तक मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन से संबंधित सूचना के प्रचार-प्रसार पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग प्रभावी रूप से जिम्मेवारी निभाने में अग्रणी बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से पंचकूला के अतिरिक्त शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में गेम्स इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन उभरते खिलाड़ियों के क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा सरकार अपने स्तर पर तैयार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जा सके।
8 मई, 2022 को होगा शुभंकर लांच :
डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मद्देनजर आगामी 8 मई को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर(मस्कट) और लोगो लॉन्च किया जाएगा।