Home राष्ट्रीय अहीर रेजीमेंट की मांग का समर्थन कर कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी भी...

अहीर रेजीमेंट की मांग का समर्थन कर कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी भी अपने समर्थकों के साथ गुरुग्राम पहुँचे

63
0

भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट बनवाने को लेकर बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित पैदल मार्च रेवाड़ी से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महावीर यादव मसानी भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और अहीरवाल रेजिमेंट की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार से जन भावना के अनुरूप जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट बनाने का आग्रह किया। इससे पहले महावीर मसानी खेड़की दौला स्थित टोल प्लाजा पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में भी पूरे समय शामिल रहे।

महावीर मसानी ने कहा कि भारतीय सेना में हर मुश्किल वक्त में कुर्बानी देने के साथ राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा ऊंचा रखने में यहां के वीर सैनिकों ने भारतीय सेना का नाम हमेशा सर्वप्रिय रखा है। गुरुग्राम से लेकर महेंद्रगढ़ तक आज भी यहां के सैनिक देश की हिफाजत के लिए सीमा पर सीना चौड़ा ताने खड़े हुए हैं। अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग काफी पुरानी है। इस मांग पर केंद्र सरकार को तुरंत गौर करते हुए जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट बनानी चाहिए।