देश कई राज्यों के साथ- साथ बिजली की कमी की मार हरियाणा भी झेल रहा है. रेवाड़ी जिला भी इससे अछूता नहीं है. जहाँ पर्याप्त मात्रा में बिजली ना मिलने से जनता परेशान है. जानकार मानते है कि मई-जून में ये संकट और गहरा सकता है. हालाँकि शासन –प्रशासन ये कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से जनता को राहत दी जाएँ. लेकिन शायद वो भी बेबस है.
भीषण गर्मी के कारण बाजार से रौनक चली गई है. जिस बाजार में दिनभर भारी भीड़ रहती थी आज वहीँ बाजार सूने पड़े हुए है. दुकानदार कहते है कि काम आधे से भी कम हो गया है. दोपहर में तो ग्राहक बिलकुल नहीं आ रहे है. सुबह –शाम थोड़ी बहुत सेल हो पा रही है. लोगों का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए बिजली एक सहारा है. लेकिन पिछले कई दिनों से वो भी घंटों गायब रहती है.
यहाँ आपको बता दें कि बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए रेवाड़ी जिला प्रशासन ने गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है कि दोपहर के समय में घर से बाहर निकलने से बचें, अगर जरुरी काम से बाहर जाना भी पड़ रहा है. तो धूप से बचाव के प्रबंध करके निकले, तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. ताकि डीहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सकें.