हरियाणा सरकार द्वारा जिला रेवाड़ी के राजकीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं से बारहवीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों को टैब प्रदान किए जाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी पांच मई को रोहतक से ई-अधिगम योजना के तहत दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब वितरण कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसी दिन जिला स्तर व खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का जिला व खंड स्तरीय समारोह में सीधा प्रसारण किया जाएगा। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिलास्तरीय कार्यक्रम शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होगा।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने ई-अधिगम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक पढने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा टैब प्रदान किए जाएंगे ताकि वर्तमान तकनीकी युग में हमारे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से भी अच्छी प्रकार से कर पाए। टैब के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा वाला सिम भी बच्चों को मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल द्वारा पांच मई को रोहतक से राज्य स्तरीय समारोह से की जाएगी। इसी दिन कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को जिला व खण्ड स्तर पर भी टैब वितरण करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय समारोह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में आयोजित होगा। जिसमे इसी विद्यालय की कक्षा 10 और 12 की छात्राओं को टैब प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ साथ खंड स्तर पर एक एक विद्यालय का चयन खंड स्तरीय समारोह के लिए किया गया है। उपरोक्त समारोह के उपरांत कक्षा 9 से 12 के सभी विद्यार्थियों को टैब बांटने का काम शुरू हो जाएगा।