Home रेवाड़ी होली के पर्व पर हुड़दंग करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई,जारी किए दिशा-निर्देश

होली के पर्व पर हुड़दंग करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई,जारी किए दिशा-निर्देश

68
0

जिले में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। होली पर्व को कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में होली पर शराब पीकर व किसी अन्य प्रकार से हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। एसपी राजेश कुमार ने जिला पुलिस को त्योहार पर हुडदंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के समय अक्सर हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी।

जिला के सभी थाना–चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह से उन्होंने थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। किसी तरह की अफवाह फैलाने अथवा शांति भंग करने की नीयत से जानबूझकर कानून का उल्लंघन करने वाले शरारती असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी राजेश कुमार ने रंगों का त्यौहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं से दूर रहते हुए कानून को हाथ में लेने से बचे। इस त्यौहार पर बड़ी संख्या में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तब्दील हो जाता है।

होली के उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है और त्योहार के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई की सूरत में तैयार रहेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे। सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी, तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे। बाइक के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाले तो बाइक को तुरंत जब्त किया जाएगा।

त्योहार पर कुछ शरारती/अपराधिक तत्व या शराबियों द्वारा रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने की कोशिश करते हैं। इस प्रकार के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का हर संभव सहयोग करें और किसी भी आपत्ति में पुलिस को तुरंत सूचित करें। किसी भी तरह की अफवाह पर पर ध्यान ना दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना डायल 112 पर दें। होली के अवसर पर जिला के कई गांवों में मेलों का आयोजन होता है, जहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।   

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

एसपी ने कहा कि पुलिस ने  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एल्कोसेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए 24 घंटे विशेष नाके लगाए। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड/मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा, ताकि छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने लोगों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा होली के पावन त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

होली पर इस प्रकार की हरकत ना करें, अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है:–

1. शराब सेवन करके वाहन ना चलाएं।

2. होली खेलने के लिए किसी के साथ जबरदस्ती ना करें।

3. राहगीरों पर गुलाल या पानी फेंक कर तंग ना करें।

4. किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी ना करें।