Skill India : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा छात्रों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्कील इंडिया कार्यक्रम के तहत अलग –अलग कोर्स कराएं जा रहे है. जिनमें से एक ब्यूटी एंड वेलनेस Beauty & Wellness कोर्स भी शामिल है. और इसी कोर्स को करने वाली राजकीय कन्या विद्यालय रेवाड़ी की 200 से ज्यादा छात्राओं ने सेक्टर तीन स्थित मेकओवर स्टूडियो में सीखा कि कैसे ब्यूटी पार्लर में काम किया जाता है. और अगर वो भविष्य में ब्यूटी पार्लर शुरू करती है तो किन –किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है.
आपको बता दें कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लास 9वीं से 12वीं तक ये कोर्स कराये जाते है. ताकि 12वीं पास करके जब बच्चा स्कूल से निकले तो कहीं नौकरी या खुद का काम शुरू करने में सक्ष्म हो. सरकारी स्कूलों में ब्यूटी एंड वैलनेस के आलावा आईटी, बैंकिंग और एग्रीकल्चर सहित अलग –अलग तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाये जाते है. जिन्हें इन विषयों के बारे में चार साल स्कूल में ही पढाया जाता है.
साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल दिखाने के लिए विभिन्न कार्यों में काम करने वाले स्थानों का विजीट कराया जाता है. और इसी विजीट कार्यक्रम के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस Beauty & Wellness का कोर्स कर रही स्कूली छात्राओं ने मेकओवर स्टूडियो का विजिट किया .जहाँ मेकओवर स्टूडियो की ऑनर नेहा लखेरा ने स्कूली बच्चों से अपना अनुभव साँझा किया. और काम करने के तरीके सिखाएं साथ ही मार्किट में नई –नई तकनीक और प्रोडेक्ट्स की जानकारी दी.