जांचकर्ता एएसआई विजेन्द्र कुमार ने बतलाया कि शिकायतकर्ता बावल इंडेन गैस एजेंसी संचालक चाँदबीर ने दिनांक 29 जून 2021 को पुलिस को शिकायत दी थी कि हमने सेक्टर 5 बावल में स्थित किरण उद्योग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी को कमर्शियल सिलेंडर दिए थे। जिसके पैसे कंपनी के मालिकों ने मुझे नही दिए। जब मैं उनके पास सिलेंडर की पेमेंट लेने गया तो उन्होंने मुझे एसबीआई बैंक का कुल 46,49,488/- रुपए का चेक मुझे थमा दिया और कहा कि 31 दिसंबर 2020 को ये पैसे अपने खाते में डाल लेना। कंपनी वालों ने मेरे से धोखाधड़ी करते हुए चैक में दी गई तारीख 31 दिसंबर 2020 से एक दिन पहले अपना अकाउंट् बंद कर लिया। बैंक से मुझे पता चला की चैक पर दो लोग के हस्ताक्षर होते हैं जबकि इस चैक पर एक ही हस्ताक्षर था।
पुलिस ने चाँदबीर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी अरविन्द कुमार जैन निवासी गुरुग्राम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को मामले में दूसरे आरोपी दिल्ली के रोहतक रोड निवासी राजीव कुमार जैन को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।