Home राजनीतिक सतेंद्र झाबुआ को इनसो के राष्ट्रीय महासचिव की मिली जिम्मेवारी

सतेंद्र झाबुआ को इनसो के राष्ट्रीय महासचिव की मिली जिम्मेवारी

76
0

जननायक जनता पार्टी कि छात्र विंग इनसो ने छात्र राजनीति में पिछले 10 वर्षों से सक्रिय एडवोकेट सत्येंद्र झाबुआ को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी से नवाजा है। सत्येंद्र झाबुआ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला के बेहद करीबियों में माने जाते हैं इसी वजह से संगठन ने क्षेत्र से एकमात्र युवा चेहरे को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया है।

सत्येंद्र झाबुआ के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व विशेष तौर पर क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह है। एडवोकेट सत्येंद्र झाबुआ ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल का आभार जताया। और साथ ही कहा कि संगठन ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसे मजबूती से निभाएंगे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पार्टी से नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और जहां कहीं भी संगठन जिम्मेवारी लगाएगा उसे बखूबी पूरा करने का काम करेंगे।

सतेंद्र झाबुआ ने राजनीति की शुरुआत सन 2012 से बावल कॉलेज अध्यक्ष के रूप में की थी उसके पश्चात बावल हल्का अध्यक्ष व 2016 से 2022 तक रेवाड़ी जिला अध्यक्ष के तौर पर रहते हुए प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इनसो की मजबूत टीम खड़ी की साथ ही जननायक जनता पार्टी के गठन के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दुष्यंत सिंह चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला का खुलकर साथ दिया और एक मजबूत युवाओं की फौज पार्टी के समर्थन में खड़ी की।

सतेंद्र झाबुआ ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठा कर सरकार व प्रशासन के सहयोग से समाधान करवाया साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से संबंधित विषयों पर प्रमुखता से काम किया और क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य जांच कैंप, आयुर्वेदिक कैंप, जागरूकता कैंप व रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। पढ़ने वाले छात्रों के लिए अनेक रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन करवाया।