Home राष्ट्रीय हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए रेवाड़ी पुलिस ने जारी की...

हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए रेवाड़ी पुलिस ने जारी की एडवायजरी

90
0

हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए रेवाड़ी पुलिस ने जारी की एडवायजरी

रेवाड़ी अपडेट : सड़क हादसों में कमी लाने के लिए और यातायात को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी की है. जारी एडवायजरी पर हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि रेवाड़ी पुलिस अब हाइवे पर अपनी निर्धारित लेन में ना चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 15 दिसम्बर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

 

रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि अगर कोई वाहन चालक हाइवे के किनारे वाहनों को खड़ा करता है तो उनके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी.  उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं .  आपको बता दें कि हाइवे पर अधिकांश हादसे वाहनों को गलत लाइन में चलने से या हाइवे किनारे वाहनों को पार्किंग करने से होते है.

हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लिए रेवाड़ी पुलिस ने जारी की एडवायजरी

आये दिन घटनाएं सामने आती है कि हाइवे किनारे खड़े ट्रक या किसी बड़े वाहन में बाइक या कार की भिंडत हो जाती है. और अक्सर हादसे होने का खतरा भी बना रहता है.  और सर्दी में कोहरे के कारण ऐसी लापरवाही के कारण  हादसा होने का खतरा और बढ़ जाता है. इसलिए रेवाड़ी पुलिस अब हाइवे पर लापरवाही से चलने वाले और हाइवे के किनारे वाहनों को पार्किंग करने वाले वाहनों चालकों के लिए स्पेशल अभियान चलाने जा रही है. जरुरी है कि वाहन चालक स्वयं यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क हादसों में कमी लाइ जा सकें .