Home पुलिस Rewari Police : अंतरराज्यीय गिरोह ने कबूली 20 वारदातें

Rewari Police : अंतरराज्यीय गिरोह ने कबूली 20 वारदातें

81
0

Rewari Police : अंतरराज्यीय गिरोह ने कबूली 20 वारदातें

रेवाड़ी पुलिस ने चैन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने वाले बड़े गिरोह के 5 सदस्यों को काबू करने में सफलता हाँसिल की है. जिनसे शुरूआती पूछताछ में एक- दो नहीं बल्कि 20 वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो देशी कट्टे . 17 कारतूस और दो बाइक भी बरामद की है.

रेवाड़ी में चैन स्नेचिंग और घरों में चोरी करने वाले गिरोह ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ था. और पुलिस की कोशिशों के बावजूद ये गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. लेकिन अब रेवाड़ी पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को काबू करने में सफलता हांसिल की है. जिनसे 20 वारदातों का खुलासा तो शुरूआती पूछताछ में हो गया है . और पुलिस रिमांड के बाद और वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है.  पुलिस का दावा है कि रेवाड़ी में जो भी चैन स्नेचिंग की वारदातें हुई है उन सभी में करीबन इसी गिरोह का हाथ है .

आपको बता दें कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अलवर के गाँव दसोद का रहने वाला नंदकिशोर उर्फ़ भूरा है .. जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सबसे पहले अलवर जिले में वारदात की थी. जिसमें मामले में ये काफी समय तक जेल में भी रहें थे .. और जेल से बाहर आने के बाद मुख्य आरोपी भूरा ने हरियाणा के पलवल के गिरिराज. पंजाब के भटिंडा के अर्जुन . राजस्थान के बहरोड़ के पप्पू . भरतपुर के धरमबीर सहित अन्य साथियों को साथ लेकर एक बड़ा गिरोह बना लिया . जिसके बाद राजस्थान . यूपी और हरियाणा में एक बाद एक ये गिरोह वारदातें करता रहा . और पुलिस भी लगातार इस गिरोह की धरपकड के लिए लगी रही . लेकिन पुलिस की आँख में धुल झोंक कर ये गिरोह वारदातें करता रहा. और अब आखिरकार इस गिरोह के 5 सदस्य रेवाड़ी सीआईए पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए .

 

पकडे गए पांचो आरोपियों को पुलिस ने आज अदालत में पेश किया है . जहाँ से पुलिस रिमांड लेकर पुलिस फरार आरोपियों तक पहुँचे की कोशिस करेगी . साथ ही चोरी का माल किसे ये बदमाश बेचते थे . इनके पास हथियार कहाँ से आयें . और कहाँ कहाँ किस किस वारदातों में ये गिरोह शामिल रहा . इन सभी सवालों के जवाब पुलिस पूछताछ के बाद सामने आयेंगे