Home हरियाणा मंत्री के सामने बोले फरियादी कष्ट दे रहे अधिकारी

मंत्री के सामने बोले फरियादी कष्ट दे रहे अधिकारी

73
0

मंत्री के सामने बोले फरियादी कष्ट दे रहे अधिकारी

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आन्दोलन खत्म करने के ऐलान पर राज्यमंत्री ओपी यादव ने बयान देते हुए कहा है कि देर आयें दुरुस्त आयें. किसानों ने धरना खत्म करने में देरी की . जिससे काफी नुकसान देश को झेलना पड़ रहा था. लेकिन किसान आन्दोलन खत्म करने की ख़बर अच्छी ख़बर है. राज्यमंत्री ओपी यादव आज रेवाड़ी में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बयान दिया है/

 

रेवाड़ी के बाल भवन स्थित कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ओपी यादव ने की . इस बैठक में कुल 40 परिवाद रखे गए . जिसमें से 26 परिवाद नए और 14 पिछले बैठक की लंबित परिवाद रखे गए.

बैठक में सामने आया कि अधिंकाश परिवाद अधिकारी अपने स्तर पर निपटा सकते थे लेकिन छोटे छोटे परिवाद भी बैठक में शामिल किये जाते है. और परिवादी अधिकारीयों की कार्यशैली से परेशान है. बैठक में अवैध कब्जे , अवैध निर्माण , पंचायतों के कार्यों में गबन और रेवन्यू और तहसील से सबंधित मामले रखे गए. जिसमें परिवादियों ने कहा कि वो महीनों से चक्कर लगा रहे है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सभी मामले में मंत्री ओपी यादव ने जाँच के बाद एक्शन लेने के निर्देश दिए है. जब मंत्री से पूछा गया कि ये जाँच पूरी कब होगी तो मंत्री सवाल को दरकिनार करते हुए चल दिए.