Home हरियाणा सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट में रेवाड़ी जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर

सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट में रेवाड़ी जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर

68
0

राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सब पढ़ें- सब बढ़ें के नारे के साथ प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में सभी गुणवत्तापरक शिक्षा व आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराकर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखते हुए रेवाड़ी जिला सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट में 90 प्रतिशत स्कोर के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जो रेवाड़ी के लिए गर्व एवं गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक व विद्यार्थी और प्रयास करें तो अगली बार हमारा जिला रेवाड़ी पहले पायदान पर होगा। डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला रेवाड़ी की पूरी टीम की सराहना करते हुए शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
शिक्षा के क्षेत्र में रेवाड़ी जिला निभा रहा प्रभावी जिम्मेदारी : डीसी
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रभावी रूप से जिम्मेदारी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी सक्षम जिला स्कोर बोर्ड में रेवाड़ी जिला प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से प्रशासनिक स्तर पर शिक्षा विभाग का सहयोग दिया गया और यही कारण है कि शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों की संयुक्त भागीदारी के साथ रेवाड़ी आज प्रदेशभर  में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ सक्षम प्रोजेक्ट के तहत रिव्यू करते हैं और जिला में सभी एसडीएम भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल रखते हुए प्रोजेक्ट के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि रेवाड़ी भविष्य में पहले पायदान पर आए।
प्रदेशभर में सक्षम प्रोजेक्ट की जिलावार स्थिति :
प्रदेशभर में सक्षम प्रोजेक्ट के तहत यमुनानगर पहले, रेवाड़ी दूसरे, पंचकूला तीसरे, अंबाला चौथे, कुरूक्षेत्र पांचवे, सिरसा छठे, झज्जर सातवें, पानीपत आठवें, रोहतक नौवें, हिसार दसवें, फतेहाबाद ग्यारहवें, करनाल बारहवें, गुरूग्राम तेरहवें, चरखी दादरी चौदहवें, कैथल पंद्रहवें, महेन्द्रगढ़ सौलहवें, पलवल सतारहवें, भिवानी अठारहवें, नूंह मेवात उन्नीसवें, फरीदाबाद बीसवें, जींद इक्कीसवें तथा सोनीपत बाईसवें स्थान पर है।