रेवाड़ी पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक ऐसे चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो दिन में रेवाड़ी शहर के अलग –अलग स्थानों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर एक सुनसान जगह में छुपा देते और फिर मौका देकर जिले से बाहर ले जाकर बेच देते थे. पकडे गए चोर ने पुलिस रिमांड के दौरान छह वारदातों का खुलासा करते हुए गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान भी बताई है. पुलिस का कहना है कि जल्द बाकी आरोपियों को भी काबू किया जाएगा.
आपको बता दें कि रेवाड़ी रेवाड़ी शहर से रोजाना बाइक चोरी की वारदातें सामने आती है. 3 और 4 फ़रवरी को रेवाड़ी शहर से छह बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. जिसकी ऍफ़आईआर मॉडल टाउन थाना में दर्ज की गई थी. बढती वाहन चोरी की वारदातों को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी बड़ी सिरदर्दी बनी हुई थी और पुलिस लगातार चोरो की तलाश कर रही थी.
ऐसे चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस दौरान सेक्टर 18 में एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध घूमते हुए पुलिस पीसीआर को नजर आयें. पुलिस ने उनसे रोक कर पूछताछ करने की कोशिश की दो बाइक सवार युवक भागने लगे और बाइक गिर गई. जहाँ दो युवक अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जबकि एक युवक को पुलिस ने दरदबोचा, जिससे पूछताछ और पुलिस जाँच में बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हो गया.
पकडे गए आरोपी को पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी जसविंदर के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी बाइक चोर ने बताया कि उसने 3 और 4 फ़रवरी के दिन अपने साथियों के साथ मिलकर निजी अस्पतालों के सामने से और अनाज मंडी से छह बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. जिन बाइकों को सेक्टर 18 स्थित सुनसान जगह में बने एक कोठड़े में छुपा दिया था.
छह बाइक बरामद, फरार चोरों की हुई पहचान
पुलिस ने आरोपी चोर की निशानदेही पर बाइक चोरी की छह बाइक बरामद कर ली है. वहीँ फरार हुए दो चोरो की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि फरार चोरों की गिरफ्तारी के बाद वाहन चोरी की ओर वारदातों को खुलासा हो सकता है.