Home रेवाड़ी Rewari News: तय समय से दोगुना समय बीतने के बावजूद पूरा नहीं...

Rewari News: तय समय से दोगुना समय बीतने के बावजूद पूरा नहीं हो सका भाड़ावास रोड़ रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का निर्माण

18
0
rewari bharawas road railway fatak

रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रोड रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तय समय  से दोगुना समय बीतने के बावजूद अभी तक पूरा नहीं हो सका है। काम देरी होने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि इस फाटक के उस पार बड़ी आबादी है , जिनका रोजाना शहर के अंदर आना-जाना है।

फाटक पर निर्माण कार्य चालू होने के कारण लोगों को या तो जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करके आना पड़ता है या फिर लंबा घूमकर दूसरे रास्ते से शहर में आना-जाना होता है.

लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कराएं। ताकि लोगों को सुविधाएं मिलें। बता दें कि ये फ्लाईओवर रेवाड़ी शहर को सीधे नेशनल हाईवे 48 के साथ शाहजहांपुर को सीधे जोड़ता है।

इस स्टेट हाईवे स्थित दिल्ली-जयपुर  रेलवे लाइन पर फाटक (लाइन क्रॉसिंग-61) पर ओवरब्रिज और अंडरपास काम काम राज्य सरकार की तरफ हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) ने करीब 85% पूरा कर लिया है. अब रेलवे की तरफ से कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2021 में शुरू किया गया फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कार्य जून 2023 तक पूरा होना था,  लेकिन उसके बाद 2024 भी पूरा बीतने के बावजूद काम पूरा नहीं किया गया है.  अभी रेलवे की तरह से काम तो किया जा रहा है.  जो बहुत धीमी गति से है.  जिस हिसाब से काम किया जा रहा है उससे लगता है कि जून 2025 तक काम पूरा हो.  काम में देरी होने के कारण स्थानीय लोगों में भारी  रोष है.

फाटक के उस पार बावल हल्के के 35 गांव इस रोड पर पड़ते हैं जो जाटूवास गांव से शुरू होकर खंडोड़ा गांव तक पड़ते हैं। इसी तरह शहर की 4 कॉलोनी कंपनीबाग, हंस नगर, न्यू आदर्श नगर और परशुराम कॉलोनी की 5 हजार की आबादी भी फाटक पार होने के कारण प्रभावित है। क्योंकि इन कॉलोनियों की शहर से सीधी कनेक्टिविटी कटी हुई है।