रेवाड़ी 30 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से जुड़े अंतरविभागीय कार्यों को शीघ्रता से अंतिम रूप दिया जाए। एम्स को लेकर जिला प्रशासन के स्तर की सभी औपचारिकताएं एक निर्धारित समयावधि में पूरी होनी चाहिए। उन्होंने यह निर्देश गुरूवार को अपने कार्यालय में एम्स निर्माण से संबंधित प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की प्रमुख मांगों को भी बीते दिनों मंजूरी प्रदान कर दी थी। साथ ही हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एम्स जैसे प्रोजैक्ट बनने से क्षेत्र का विकास होगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। ऐसे में जिला प्रशासन से जुड़े कार्यों को त्वरित ढंग से पूरा करें ताकि इस परियोजना के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया आरंभ हो सके। परियोजना से जुड़े विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और अपनी रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।